NHM Employee Strike News: बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद भी हड़ताल में एनएचएम कर्मी, सरकार ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी
NHM Employee Strike News: बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद भी हड़ताल में एनएचएम कर्मी, सरकार ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी
NHM Employee Strike News/Image Source: IBC24
- 29 दिन से हड़ताल पर एनएचएम कर्मी,
- सरकार ने दी अंतिम चेतावनी,
- नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी,
अंबिकापुर : Ambikapur News: एनएचएम कर्मचारी और सरकार आमने-सामने नज़र आ रहे हैं। सरकार ने सख़्ती दिखाते हुए एनएचएम के कर्मियों को आंदोलन छोड़कर वापस जॉइन करने के निर्देश दिए हैं वरना उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। मगर इस अल्टीमेटम का असर एनएचएम के कर्मियों पर पड़ता नज़र नहीं आ रहा है और उन्होंने आंदोलन जारी रखने की बात कही है। NHM Employee Strike News
Read More: पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने
NHM Employee Strike News: दरअसल एनएचएम के कर्मचारी अपनी नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं। आज उनके आंदोलन का 29वां दिन है। एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में सरकार ने इन्हें अल्टीमेटम देते हुए 16 सितंबर की शाम 5 बजे तक वापस ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए हैं वरना उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
NHM Employee Strike News: इधर सरकार के इस अल्टीमेटम का भी एनएचएम कर्मचारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है क्योंकि उन्होंने हड़ताल वापस लेने से मना कर दिया है। सिर्फ सरगुजा ज़िले में ही 589 एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर हैं और उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक वे हड़ताल वापस नहीं लेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मियों को हड़ताल से वापस लौटने का नोटिस दे दिया है।

Facebook



