TS Singhdev's statement on 108 employee demanding money from patient's family
TS Singhdev’s statement on 108 employees
अंबिकापुर। निःशुल्क 108 की सुविधा लोगों को राहत देने के लिए शुरू की गई है ताकि लोग इसका लाभ लेकर स्वास्थ सुविधा पा सके, मगर स्वास्थ मंत्री के गृह क्षेत्र में ही इस निःशुल्क सेवा पर बट्टा लगाने का काम किया जा रहा है। हैरत की बात ये है कि एम्बुलेंस कर्मचारी मरीज के परिजन से पैसों की मांग कर रहे है। एक ऐसा ही पैसे मांगने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कम्प मचा है और अब इसमें जांच व कार्रवाई की बात कही जा रही है।
इस मामले को स्वास्थ मंत्री ने टीएस सिंहदेव ने गंभीर बताते हुए नियम अनुरूप कार्रवाई का भरोसा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की ऐसे लोगों को सेवा से पृथक कर देना चाहिए। बता दें कि निजी कंपनी 108 का संचालन करती है। ऐसे में अब पैसे मांगे गए है तो पेनाल्टी लगाई जाएगी।
दरअसल मामला मेडिकल कालेज से मरीज को रेफर करने का है, जहाँ मरीज को रेफर करने के बाद उससे पैसो की मांग की जा रही थी तभी वहां मौजूद सख्स ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में खाना खाने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। इधर वीडियो सामने आने के बाद उक्त कर्मचारी पैसे मांगने की बात से इनकार कर रहा है तो वहीं 108 प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसके जांच के आदेश दे दिये है। मगर सवाल यही है कि आखिर 108 अगर निःशुल्क योजना है तो इसमे पैसों की मांग करना कितना गंभीर है और इसे लेकर किस तरह की कार्रवाई होती है। IBC24 अभिषेक सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें