CG Board Result 2023: 10 वीं बोर्ड में वंशिका गुप्ता ने बनाया छठवां स्थान, IBC24 से खास बातचीत में बताया अपना सपना

10 वीं बोर्ड में वंशिका गुप्ता ने बनाया छठवां स्थान Vanshika Gupta secured sixth position in 10th board, know what she said from ibc24

CG Board Result 2023: 10 वीं बोर्ड में वंशिका गुप्ता ने बनाया छठवां स्थान, IBC24 से खास बातचीत में बताया अपना सपना

Vanshika Gupta secured sixth position in 10th board

Modified Date: May 10, 2023 / 06:04 pm IST
Published Date: May 10, 2023 1:31 pm IST

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजस्ट जारी होते ही IBC24 की टीम टापर छात्रों के पास पहुंची, जहां अंबिकापुर से छठे स्थान पर आई वंशिका गुप्ता से खास बातचीत की गई।

अम्बिकापुर की रहने वाली वंशिका ने न सिर्फ शासकीय स्कूल में अपनी पढ़ाई की, बल्कि बिना ट्यूसन किए दसवीं की परीक्षा में प्रवीण सूची में अपना स्थान बनाया है। शुरू से पढ़ाई में मेधावी रही वंशिका के पिता रितेश गुप्ता स्वास्थ विभाग में कार्यरत है तो वही माँ विजय लक्ष्मी हाउस वाइफ है। वंशिका गुप्ता आत्मानन्द स्कूल की पढ़ने वाली है। वंशिका ने कोई कोचिंग नहीं ली और रोजाना पढ़ाई पर फोकस किया, जिससे अब वंशिका ने 600 में 585 नम्बर हासिल किया है और अब डाक्टर बनना चाहती है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में