Amit Shah Dantewada Visit: ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गौर मुकुट और सिहाड़ी माला के साथ हुआ स्वागत, देखें लाइव कार्यक्रम

'बस्तर पंडुम' कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, Amit Shah Dantewada Visit: Union Home Minister attended Bastar Pandum

Amit Shah Dantewada Visit: ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गौर मुकुट और सिहाड़ी माला के साथ हुआ स्वागत, देखें लाइव कार्यक्रम
Modified Date: April 5, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: April 5, 2025 1:21 pm IST

दंतेवाड़ाः Amit Shah Dantewada Visit: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शाह ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके बाद वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी और माई दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। CM साय और डिप्टी CM ने अमित शाह को गौर मुकुट पहनाया। साथ ही ध्रुवा जनजाति के प्रसिद्ध सिहाड़ी बीज से बनी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि गांव गांव में बस्तर पंडुम शुरू हुआ। ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक चला। अब संभाग स्तरीय कार्यक्रम है। जिसका समापन है। बस्तर में शांति के लिए, विकास के लिए संस्कृति के संवर्धन के लिए काम चल रहा है। अमित शाह की उपस्थिति में समापन है। मैं बस्तर में मां दंतेश्वरी की धरा पर उनका स्वागत करता हूं।

Read More : Amit Shah Dantewada Visit: दंतेवाड़ा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के किए दर्शन, देखें लाइव

 ⁠

शाह की सुरक्षा में करीब 3 हजार जवान तैनात

Amit Shah Dantewada Visit: शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और सभा स्थल समेत आस-पास के इलाके में करीब 2 से 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च कर रही है। वहीं बाहर से आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से लेकर, बाहर सड़क तक करीब 150 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं। हर एक मूवमेंट की निगरानी रखी जा रही है।

Read More :  Today News and LIVE Update 5 April: नक्सलगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हुंकार, देखिए बस्तर पंडुम की लाइव कवरेज

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।