36वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ को मिली पहली सफलता, अमितेश मिश्रा ने स्पीड स्केटिंग में जीता सिल्वर मेडल

Amitesh Mishra of Chhattisgarh won silver medal in speed skating in 36th National Games

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 10:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुरः गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेल में आज छत्तीसगढ़ को पहली सफलता प्राप्त हुई। दस हजार मीटर स्पीड स्केटिंग में छत्तीसगढ़ के अमितेश मिश्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री उमेश पटेल ने मिश्रा की इस सफलता पर उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी।

Read more : स्कूली छात्रा से आठ युवकों ने दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से ऐंठे 50 हजार रुपये, सभी आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर कोच दलजीत, शेफ डी मिशन डॉ. अतुल शुक्ल, डिप्टी शेफ डी मिशन रुपेंद्र सिंह चौहान ने उपस्थित होकर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाया। संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ स्केटिंग संघ के अध्यक्ष एम. डी. रेड्डी, महासचिव किशोर भंडारी एवं अमितेश के कोच अनुराग साहू ने भी इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी है।