रायपुर पुलिस ने IPL सट्टा खिलाने वाले 26 सटोरियों को किया गिरफ्तार, 30 करोड़ के लेन-देन का बड़ा खुलासा

Satta matka result today 4 may 2024: इस मामले में पुलिस को 30 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी मिली है। इसके अलावा एक हजार से अधिक सट्टा खेलने वालों की भी जानकारी सामने आई है।

रायपुर पुलिस ने IPL सट्टा खिलाने वाले 26 सटोरियों को किया गिरफ्तार, 30 करोड़ के लेन-देन का बड़ा खुलासा

Satta matka result today 4 may 2024

Modified Date: May 4, 2024 / 06:27 pm IST
Published Date: May 4, 2024 6:27 pm IST

Satta matka result today 4 may 2024: रायपुर। रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने पुणे से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महादेव, अन्ना रेड्डी, लेजर 10 जैसे एप से आईपीएल में करोड़ों का सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने पुणे के तीन फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का दुबई कनेक्शन भी मिला है। सटोरियों से जब्त लैपटाप और मोबाइल फोन में लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है। गिरफ्तार आरोपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

इन आरोपियों में 22 आरोपित छत्तीसगढ़ से हैं। रायपुर से सात, दुर्ग से छह, राजनांदगांव से तीन, जांजगीर-चांपा दो, कोरबा दो , सूरजपुर एक और मानपुर मोहला से एक आरोपी है। मध्यप्रदेश से तीन और एक उत्तर प्रदेश का निवासी है। इस मामले में पुलिस सभी बड़े आरोपियों को तलाशने में जुटी है।

read more:  Betul Lok Sabha seat 2024: 1996 से अब तक बैतूल लोकसभा सीट पर कांग्रेस नहीं लगा पाई सेंध, क्या इस बार रामू टेकाम करा पाएंगे वापसी? जानें समीकरण 

 ⁠

एसएसपी संतोष सिंह ने शनिवार को मामले का राजफाश करते हुए बताया कि आईपीएल में सट्टेबाजी रोकने के लिए आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इस कड़ी में एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने रायपुर में गोवा और पश्चिम बंगाल से आठ सटोरियों को पकड़ा था।

इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, पुणे के दो अलग-अलग इलाकों के फ्लैट में सट्टा खिलाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। फ्लैट पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट में हैं। जिसके बाद टीम को रवाना किया गया।

सात दिन रेकी करने के बाद एक साथ दबिश दी गई। सटोरियों के फ्लैट से 11 लैपटाप, करीब 100 मोबाइल फोन, 81 एटीएम, 50 सिम कार्ड, 30 पासबुक, नौ चेक बुक, दो वाई-फाई और कैल्कुलेटर जब्त किया गया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये के आसपास है।

read more:  Gwalior Lok Sabha Election 2024 : ग्वालियर लोकसभा सीट पर हावी रहेंगे ये मुद्दे! जनता का भरोसा जीतने में कौन होगा कामयाब? जानें कैसा रहा इस सीट का इतिहास.. 

Satta matka result today 4 may 2024:  इस मामले में पुलिस को 30 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी मिली है। इसके अलावा एक हजार से अधिक सट्टा खेलने वालों की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस ने दूधवाला-सब्जीवाला बनकर रेकी की सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस की टीम को पुणे रवाना किया गया। जहां पर पुलिस कर्मियों ने दूधवाला-सब्जीवाला बनकर फ्लैट की रेकी की।

पुलिस एक हफ्ते तक वहां पर रुकी रही। इस बीच पुलिसकर्मी इसी तरह घरेलू कामों के बहाने फ्लैट के अंदर की जानकारी जुटाते रहे। वे इस बात को पुख्ता करते रहे कि जिस फ्लैट में रेड मारना है। वहीं से पूरा सट्टा कारोबार संचालित हो रहा है या नहीं।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार : –

राहुल कोल्हाटकर (21), थाना लालबर्रा, जिला बालाघाट (मप्र) – समीर मेश्राम (20), जिला मोहला मानपुर छत्तीसगढ़ – अनुराग डहरिया (22), जिला छिन्दवाडा (मप्र) – साहित पराते (22), थाना बहेला, जिला बालाघाट (मप्र) – अक्षत दुबे, (25), अवंति विहार, थाना तेलीबांधा, रायपुर (छग) – साहिल साहू, (21), थाना दर्री जिला,कोरबा (छग) – जान सिंह (20), थाना छावनी, जिला दुर्ग (छग) – शेखर वाधवानी (24), थाना आजाद चौक, जिला रायपुर (छग) – देवेश सचदेव (20), थाना आजाद चौक, जिला रायपुर (छग) – अर्पित छाबडा (35), थाना कोतवाली, जिला दुर्ग (छग) रोहित यादव, उम्र 25 वर्ष, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)। मिथुन चौहान, उम्र 38 वर्ष, थाना चांपा, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) सौरभ शुक्ला, उम्र 27 वर्ष, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग (छ.ग.) हिरेश कुमार प्रजापति, उम्र 22 वर्ष, थाना पटना, जिला कोरिया (छ.ग.) मयंक लोहानी, उम्र 30 वर्ष, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ.ग.) रवि तेलवानी, उम्र 48 वर्ष, रायपुरा, थाना डी.डी. नगर, जिला रायपुर (छ.ग.) विशाल कुमार, उम्र 22 वर्ष, थाना चांपा, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) आशय शिंदे उम्र 27 वर्ष, कैम्प-01 भिलाई, थाना छावनी, जिला दुर्ग (छ.ग.) आशीष पाहुजा, उम्र 39 वर्ष, सांई कॉलोनी, जिला कोरबा (छ.ग.) राहुल प्रीतवानी, उम्र 36 वर्ष, थाना आजाद चौक, जिला रायपुर (छ.ग.) कमल सिंह, उम्र 20 वर्ष, थाना रामानुजगंज, जिला सूरजपुर (छ.ग.) अंश भटठी, उम्र 19 वर्ष, थाना जामुल, जिला दुर्ग (छ.ग.) सुजल रूपरेला, उम्र 18 साल, भाटागांव, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर (छ.ग.) शशांक कुमार राय, उम्र 46 वर्ष, अवंति विहार, थाना तेलीबांधा, जिला रायपुर (छ.ग.) भुनेश कुमार, उम्र 26 वर्ष, थाना अलालपुर, जिला हमीरपुर (उ.प्र.) अक्षत धनकर, उम्र 26 वर्ष, थाना- नंदनी अहिरवारा, जिला दुर्ग (छ.ग.)


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com