छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
Modified Date: July 29, 2025 / 11:24 am IST
Published Date: July 29, 2025 11:24 am IST

सुकमा, 29 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए सोमवार को रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है।

राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुठभेड़ में चार माओवादियों को मार गिराया था।

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 225 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 208 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं।

भाषा सं संजीव सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में