Chhattisgarh News: CGMSC की एक और दवा मिली संदिग्ध, स्ट्रिप से निकलते ही टूट रही थी दवाई, इस्तेमाल पर लगाई गई रोक
CGMSC की एक और दवा मिली संदिग्ध, स्ट्रिप से निकलते ही टूट रही थी दवाई, Another CGMSC medicine found suspicious, breaking as soon as it came off the strip
Chhattisgarh News. Image Source- IBC24
रायपुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (CGMSC) द्वारा सप्लाई की गई एक और दवा पर सवाल उठे हैं। इस बार शुगर की दवा ‘मेटफार्मिन’ संदिग्ध पाई गई है। दवा की गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए सीजीएमएससी ने इसके उपयोग पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
Chhattisgarh News: मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में सप्लाई की गई यह दवा स्ट्रिप से निकालते ही टूट रही थी, जिसके बाद मरीजों और मेडिकल स्टाफ ने इसकी शिकायत की। प्राथमिक जांच में दवा की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। मामला सामने आने के बाद सीजीएमएससी (Chhattisgarh Medical Services Corporation) ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल ‘मेटारफिन’ टैबलेट का वितरण और उपयोग तुरंत रोका जाए।
पहले भी संदिग्ध दवाओं के मामले आ चुके हैं सामने
यह पहला मौका नहीं है जब सीजीएमएससी सप्लाई की गई दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठे हों। पिछले कुछ महीनों में भी कुछ अन्य दवाएं संदिग्ध पाई गई थीं, जिन्हें जांच के बाद बाजार से वापस मंगाया गया था।

Facebook



