FIR Against Actor Manoj Rajput : छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता के खिलाफ एक और FIR, दुष्कर्म पीड़िता ने लगाया धमकी देने का आरोप
FIR Against Actor Manoj Rajput : अभिनेता और बिल्डर मनोज राजपूत ने जेल से छूटते ही पीड़िता को धमकी दी है। पीड़िता ने इस मामले में भिलाई सेक्टर 6
Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
भिलाई : FIR Against Actor Manoj Rajput : बिल्डर से अभिनेता बने मनोज राजपूत की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। कुछ दिनों पहले मनोज राजपूत की भांजी ने उसके खिलाफ 11 साल से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनोज राजपूत को गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
मनोज राजपूत के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज
FIR Against Actor Manoj Rajput : दरअसल, अभिनेता और बिल्डर मनोज राजपूत ने जेल से छूटते ही पीड़िता को धमकी दी है। पीड़िता ने इस मामले में भिलाई सेक्टर 6 कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि, आरोपी ने उसे कोर्ट में गावनि देने की बात पर धमकी दी है।
बता दें कि, बिल्डर से अभिनेता बने मनोज राजपूत के खिलाफ दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज किया गया था । मनोज राजपूत की रिश्ते में भांजी लगने वाली एक युवती ने जीआरपी भिलाई 3 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जीआरपी भिलाई-3 थाना में दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार की धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी और इसके बाद अभिनेता मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
युवती ने लगाया था 11 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप
FIR Against Actor Manoj Rajput : 29 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि मनोज राजपूत ने उसे शादी का प्रलोभन देकर वर्ष 2011 से 2023 तक उसका दैहिक शोषण किया। इसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया इस मामले की शिकायत के बाद जीआरपी भिलाई-3 ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और अभिनेता मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था।

Facebook



