CG News : जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे नगर पंचायत अध्यक्ष, कार को ही बहाकर ले गया सैलाब, देखें ये वीडियो
जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे नगर पंचायत अध्यक्ष, Antagarh Nagar Panchayat president's car was swept away in the river
CG News
भानुप्रतापपुर: CG News छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बस्तर संभाग सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगहों से वर्षाजनित हादसों की भी खबर आ रही है। इसी बीच अब कांकेर के अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी नदी में बह गई। मामले की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू की टीम पहुंची हुई है।
CG News मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना कोयलीबेडा से पखांजूर मार्ग की है। अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग अपने समर्थकों के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाली एक उफनती नदी को पार करने दौरान उनकी कार बह गई। वाहन में राधेलाल नाग सहित कुल 4 लोग सवार थे।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और नाग और उनके साथियों का रेस्क्यू किया। अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी भी मौके पर पहुंचे थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



