Bees attacked four people of the same family plucking tendu leaves

Balod news: तेंदूपत्ता तोड़ रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, एक ही परिवार के चार लोग घायल

तेंदूपत्ता तोड़ रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, एक ही परिवार के चार लोग घायल Bees attacked four people of the same family plucking tendu leaves

Edited By :   Modified Date:  May 11, 2023 / 06:35 PM IST, Published Date : May 11, 2023/6:32 pm IST

Bees attacked four people of the same family plucking tendu leaves: बालोद। जिले के वनांचल क्षेत्रो में इन दिनों तेंदूपत्ता तोड़ने का सीजन चल रहा है, जहां गर्मी व तेज धूप को देखते हुए ग्रामीण सुबह से हि तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल चले जाते है। इस दौरान ग्रामीणों को कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है। आज जिले के डोंडी ब्लॉक स्थित ग्राम कुसुमटोला निवासी ग्रामीणों को जंगल में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

read more: चाचा-चाची की हैवानियत… भतीजी को बनाया हवस का शिकार, अपनी बेटी के साथ भी कर दिया ऐसा कांड 

जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो महिला व दो पुरुष पर मधुमक्खियों ने हमला कर काट दिया, जिससे सभी लोग जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए 108 की मदद से डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद लाया गया। जहां दोनों पुरुष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं दोनों महिलाओं का उपचार जारी है।

read more: राशन की कालाबाजारी, खुफिया तरीके से पार कर रहे थे सरकारी चावल, चढ़े पुलिस के हत्थे 

Bees attacked four people of the same family plucking tendu leaves: चारो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बता दे बुधवार को भी जिले के बालोद वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम नर्रा क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक 23 वर्षीय युवक दयानंद पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया जिसका उपचार जिला अस्पताल बालोद में किया गया। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 
Flowers