Balod news: 19 सूत्रीय मांगो को लेकर नगर में आंदोलन शुरू, व्यापारी संघ सहित ग्रामीणों ने रैली निकालकर दिया जोर
19 सूत्रीय मांगो को लेकर नगर में आंदोलन शुरू, व्यापारी संघ सहित ग्रामीणों ने रैली निकालकर दिया जोर Traders union did a systematic movement regarding 19 point demands
Dallirajhara Traders Association did a systematic movement regarding 19 point demands
बालोद। जिले के सबसे बड़े नगर दल्लीराजहरा में विकास की मांग को लेकर अब दल्लीराजहरा व्यापारी संघ सहित यहां के निवासी खुल कर सामने आ गए है। अपनी 19 सूत्रीय मांगो को लेकर आज से क्रमबद्ध आंदोलन भी दल्लीराजहरा नगर में प्रारंभ कर दिया गया है।
Read more: शराबखोरी का अड्डा बना CMHO केबिन, चेम्बर में चखना और शराब की बोतलें मिलने पर खड़े हो रहे सवाल
आज पहले दिन अपनी मांगों को लेकर यहां बाइक रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और दल्लीराजहरा नगर की विकास के लिए कई मांगो पर जोर दिया। नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए यह बाइक रैली गुप्ता चौक में सभा के रूप में तब्दील हुई। सभा को दल्लीराजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने संबोधित किया। इनके 19 सूत्रीय मांग में प्रमुख मांग नगर में 100 बिस्तर अस्पताल, नगर में बसे लोगों को निःशुल्क पट्टा सहित अन्य मांग है, वहीं आंदोलन के दूसरे दिन गुरुवार को आधा घंटा तक शहर में बिजली बंद रखा गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



