Siyadevi Waterfall of Balod

Balod News: खतरों के खिलाड़ी बने पर्यटक : 25 फीट ऊंचे वाटरफाॅल में चढ़कर छलांग लगाते हुए वीडियो वायरल, मनाही के बावजूद भी बेरोक-टोक घूम रहे लोग

Balod News: खतरों के खिलाड़ी बने पर्यटक : 25 फीट ऊंचे वाटरफाॅल में चढ़कर छलांग लगाते हुए वीडियो वायरल, मनाही के बावजूद भी बेरोक-टोक घूम रहे लोगSiyadevi Waterfall of Balod

Edited By :   Modified Date:  July 19, 2023 / 11:46 AM IST, Published Date : July 19, 2023/11:00 am IST

बालोद : Siyadevi Waterfall of Balod बालोद जिला के नारागांव जंगल मे सियादेवी मंदिर के पास स्थित वाटरफाॅल की रौनक देखने आये कुछ पर्यटकों का ऊपर चढ़कर छलांग लगाते हुए वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। यहां घूमने आये कुछ युवक पहले तो वाटरफाॅल के ऊंचे स्थान पर खड़े होते हैं और फिर नीचे पानी मे छलांग लगाते हैं, लगभग 25 फीट ऊंचे वाटरफाॅल में चढ़कर छलांग लगाना मौत को आमंत्रण देने के बराबर ही है।

Bilaspur News: राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के ठिकानों पर छापा, केंद्रीय आयकर विभाग की टीम ने दिया दबिश

Siyadevi Waterfall of Balod बता दें कि कुछ साल पहले यहं फिसलकर गिरने व डूबने से तीन युवकों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके लोग समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इस वाटरफाॅल के खतरनाक जगहों पर चढ़कर मौत को खुले रूप से निमंत्रण दे रहे हैं। आने वाले कई लोग खतरों के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, हालांकि यहां का नजारा लोगों के लिये आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है, लेकिन यहां पर खतरनाक जगहों पर जाने वाले को रोकने वाला कोई नही है। कई लोग बेरोक-टोक इस वाटरफाॅल के खतरनाक जगहों पर भी चढ़ रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। देखा गया कि लोग बेरोक-टोक कई खतरनाक जगहों पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं या फोटो शूट कर रहे हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ जगहों पर नहीं जाने के लिये प्रवेश निषेध का फ्लेक्स लगा दिया गया है, जिसे लोग नजर अंदाज कर रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें