Chhattisgarh Train Accident news: बालोद जिले में बड़ा हादसा.. पटरी पर सो रहे 2 लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, देखें Video

हादसे की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर अस्पताल रवाना कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद घटना की जाँच शुरू कर दी है।

Edited By :   |  

Reported By: Mohandas Manikpuri

Modified Date: June 10, 2025 / 09:54 AM IST
,
Published Date: June 10, 2025 8:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • बालोद में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत।
  • पटरी पर सो रहे अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज जारी।
  • हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव जब्त कर जांच शुरू की गई।

Two died after being hit by a train in Balod: बालोद: जिले में दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेल्वे लाइन में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हैरानी की बात है कि, मरने वाले दो लोगो लोगों के अलावा कुछ और लोग पटरी पर ही सोये हुए थे, इसी दौरान ट्रेन उनके ऊपर से धड़धड़ाते हुए गुजर गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य गंभीर तौर पर घायल हुए है। उनका उपचार अस्पताल में जारी है।

Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके का क्या है हाल 

Chhattisgarh Balod Train Accident news

Two died after being hit by a train in Balod: पूरे घटना दल्लीराजहरा थाना इलाके की है। हादसे की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर अस्पताल रवाना कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद घटना की जाँच शुरू कर दी है।

नासिक में ट्रेन से गिरकर एक की मौत

एक अन्य घटना में उत्तर महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हरिद्वार जा रहे एक व्यापारी की चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 55 वर्षीय हरेश खेमचंद उदासी के रूप में हुई है, जो ठाणे जिले के उल्हासनगर के निवासी थे। वह अपनी पत्नी मेनका (49), बेटे हीरेन और 18 अन्य परिजनों के साथ हरिद्वार जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि पूरा परिवार हरिद्वार एक्सप्रेस से सुबह करीब साढ़े आठ बजे मुंबई के उपनगर कल्याण से रवाना हुआ था। ट्रेन सुबह 11:10 बजे नासिक रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची। उसी दौरान हरेश पानी की बोतल लेने के लिए ट्रेन से उतर गए।

चंद मिनटों बाद जब ट्रेन चलने लगी, तो हरेश ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें सिर, छाती और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल नासिक जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

प्रश्न 1: यह ट्रेन हादसा कहाँ हुआ?

उत्तर: यह हादसा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेल्वे लाइन पर हुआ।

प्रश्न 2: इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं?

उत्तर: दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रश्न 3: पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: पुलिस ने शवों को अस्पताल भेजा, मर्ग कायमी की और घटना की जांच शुरू कर दी है।