Mohan Cabinet Meeting: आज किसानों को मिल सकती है बड़ी सौगात.. मोहन कैबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव होंगे पेश, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Mohan Cabinet Meeting: आज किसानों को मिल सकती है बड़ी सौगात.. मोहन कैबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव होंगे पेश, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 07:39 AM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 10:01 AM IST

Mohan Cabinet Ke Faisle/Image Credit: MP DPR

HIGHLIGHTS
  • सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक
  • किसानों को मिल सकती हैं बड़ी सौगात
  • कई महत्वपूर्व प्रस्तावों पर लगेगी अंतिम मुहर

Mohan Cabinet Meeting: भोपाल। आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। कहा जा रहा है कि, इस बैठक में कई महत्वपूर्व प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगेगी। साथ ही आज का बैठक किसानों के हित में बेहद ही अहम माना जा रहा है। जी हां, आज मोहन कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ी सौगात मिल सकती हैं। बैठक में विदेश निर्यात करने वाली तुअर दाल पर मंडी टैक्स पर छूट का प्रस्ताव पेश होगा।

Read More: Mandla Road Accident News: खड़े ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बस, एक की मौत, 12 लोग हुए घायल 

इसके अलावा आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट’ में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सिरमौर बनाने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए समिट का आयोजन किया जा रहा है। कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में छोटे निवेशकों और किसानों की सौर ऊर्जा उत्पादन में सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिये सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना का आयोजन हो रहा। समिट में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा विभिन्न सत्रों में सौर ऊर्जा क्षेत्र में राम कर रहे निवेशक मौजूद रहेंगे।

Read More: शह मात THE BIG DEBATE: शादी का रक्तचरित्र और कितनी सोनम? सोनम की करतूत ने क्या शादी के रिश्ते की नींव हिला दी है? देखिए पूरी रिपोर्ट 

मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने पर आज प्रेस कॉन्फ़्रेन्स भी होगी, जिसमें सीएम मोहन यादव 1 बजे शामिल होंगे। सीएम प्रदेश बीजेपी दफ्तर में प्रेस वार्ता करेंगे। इसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इस प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में सीएम मोहन यादव, मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।