Baloda-Bazar me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: बलौदा-बाजार में नगर पालिका चुनाव कब होगा? तारीखों की हुई घोषणा

Baloda-Bazar me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: बलौदा-बाजार में नगर पालिका चुनाव कब होगा? तारीखों की हुई घोषणा

Baloda-Bazar me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: बलौदा-बाजार में नगर पालिका चुनाव कब होगा? तारीखों की हुई घोषणा

Banki Mongra Me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: बांकी मोंगरा में नगर पालिका चुनाव कब होगा? Image Credit: CG Election Commission

Modified Date: January 20, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: January 20, 2025 8:42 pm IST

बलौदा-बाजार : Baloda-Bazar me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगने के साथ कई सरकारी गतिविधियों पर पाबंदियां भी प्रभावी हो गई हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव तीन चरणों में और निकाय चुनाव एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। बलौदाबाजार में नगर पंचायत चुनाव कब होगा, इसे लेकर भी तारीख तय हो चुकी है। नगरीय निकायों में मतदान 11 फरवरी को होगा, जबकि पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे।

यह भी पढ़ें: Bemetara Me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: बेमेतरा में नगर पालिका चुनाव कब होगा? यहां देखें मतदान और मतगणना की सही तारीख 

 ⁠

Baloda-Bazar me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव के लिए मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होगी। वहीं, नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी। निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी, और 28 जनवरी तक नामांकन जमा किए जा सकते हैं। नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी होगी।

बलौदा-बाजार में नगर पालिका चुनाव कब होगा इस पर निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव EVM से होंगे। दूसरी ओर, पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। इस संदर्भ में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर EVM से चुनाव कराने के प्रावधान लागू कर दिए हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछला नगरीय निकाय चुनाव 2019 में बैलेट पेपर से हुआ था। लेकिन अब, 2014 की तरह, EVM का उपयोग पुनः किया जाएगा। इस बार प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 निगम, 54 नगर पालिकाओं में से 47 पालिकाओं और 124 नगर पंचायतों में से 95 पंचायतों में चुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें: Balrampur me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: बलरामपुर में नगर पालिका चुनाव कब होगा? निर्वाचन आयोग ने की तारीखों की घोषणा 

Baloda-Bazar me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: बलौदा-बाजार में नगर पालिका चुनाव कब होगा, यह जानने वालों के लिए यह जरूरी है कि इस बार 11,669 ग्राम पंचायतों में भी चुनाव कराए जाएंगे। वहीं, रायपुर, कोरबा और बीरगांव जैसे नगर निगमों में सामान्य वर्ग की महिलाएं महापौर पद के लिए चुनाव लड़ेंगी। रिसाली में अनुसूचित जाति और दुर्ग में अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला महापौर के लिए चुनाव लड़ेंगी।

इस चुनावी प्रक्रिया में बलौदा-बाजार में नगर पालिकाचुनाव कब होगा का जवाब स्पष्ट है – मतदान 11 फरवरी को होगा, और मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.