Baloda Bazar's Tehsildar Kunal Sarvaiya suspended || बलौदाबाजार में तहसीलदार निलंबित

Baloda Bazar Latest News: बलौदाबाजार का तहसीलदार कुणाल सर्वइया सस्पेंड.. परेशान किसान ने पी लिया था जहर, IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

IBC24 ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को निलंबित कर दिया।

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 04:36 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तहसीलदार निलंबित – किसान के जहर खाने के मामले में तहसीलदार कुणाल सर्वइया को निलंबित किया गया।
  • प्रशासन की कार्रवाई – IBC24 की खबर के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने तहसीलदार पर निलंबन की कार्रवाई की।
  • किसान का इलाज जारी – तहसीलदार के कथित दुर्व्यवहार से परेशान किसान का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा।

Baloda Bazar’s Tehsildar Kunal Sarvaiya suspended: बलौदाबाजार: तहसीलदार कुणाल सर्वइया को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें जगदलपुर जिला कार्यालय में अटैच किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के उप सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: ASI Died Under Suspicious Conditions: संदिग्ध परिस्थितयों में मिला ASI का शव, भाई ने बताई खौफनाक कहानी, पुलिस ने शुरू की जांच 

Baloda Bazar’s Tehsildar Kunal Sarvaiya suspended : गौरतलब है कि सुहेला तहसील कार्यालय में एक किसान ने जहर खा लिया था। बताया जा रहा है कि तहसीलदार के दुर्व्यवहार से परेशान होकर किसान ने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल, किसान का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। IBC24 ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को निलंबित कर दिया।

किसान हीरालाल साहू की वर्तमान स्थिति क्या है?

हीरालाल साहू का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है, और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

तहसीलदार कुणाल सर्वइया के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है?

उन्हें निलंबित कर जगदलपुर जिला कार्यालय में संलग्न किया गया है।

प्रशासन इस घटना के बाद क्या कदम उठा रहा है?

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तहसील कार्यालय में लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए हैं।