Balodabazar Kisan Maaepeet Case: पुलिस के गिरफ्त में आया निहत्थे किसान की बेरहमी से पिटाई करने वाला रौनक अग्रवाल.. मारपीट के बाद से था फरार
किसान के साथ मारपीट का यह मामला उस वक्त चर्चा में आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
Balodabazar kisan pitai case || Image By- IBC24 News File
- बलौदाबाजार में किसान से मारपीट मामले में मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल गिरफ्तार।
- अब तक चार आरोपी गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी निलंबित।
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच कर रही है।
Balodabazar kisan pitai case: बलौदाबाजार: जिले के खिलौरा गाँव में किसान से मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मध्यप्रदेश के बैतूल से पकड़ा गया। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था।
इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, जिन पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है।
Balodabazar kisan pitai case: गौरतलब है कि किसान के साथ मारपीट का यह मामला उस वक्त चर्चा में आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।
किसान से मारपीट का मामला, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार#Balodabazar #CGNews #Chhattisgarh #Farmer #Accused #Arresthttps://t.co/T1abqOClfB
— IBC24 News (@IBC24News) April 10, 2025

Facebook



