CM Dr Mohan Yadav News: ‘नौ संकल्प नई ऊर्जा का बनेंगे स्त्रोत’.. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेशवासियों से संकल्पो के पालन का आह्वान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवकार महामंत्र नई पीढ़ी के लिए ज्ञान और दिशा के स्त्रोत के रूप में कार्य कर सकता है।

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 09:02 AM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 09:02 AM IST

9 resolutions of Madhya Pradesh government || Image- PMO India File

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने जनता से नौ संकल्पों के पालन का आह्वान।
  • पीएम मोदी ने नवकार मंत्र से संकल्पों की शुरुआत की।
  • जल संरक्षण से लेकर गरीब सहायता तक संकल्प निर्धारित।

9 resolutions of Madhya Pradesh government: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए नौ संकल्पों से निश्चित ही नई ऊर्जा के स्त्रोत बनेंगे।

Read More: Reciprocal Tariffs Banned News: विश्व को राहत तो चीन पर आफत, ट्रम्प ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर लगाई 3 महीने की रोक, पढ़ें पूरा अपडेट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से नौ संकल्पों के पालन का आहवान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र दिवस पर समारोह का शुभारंभ करते हुए नवकार मंत्र के महत्व को रेखांकित किया और मंत्र को एकीकृत ऊर्जा का प्रवाह बताया।

9 resolutions of Madhya Pradesh government: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवकार महामंत्र नई पीढ़ी के लिए ज्ञान और दिशा के स्त्रोत के रूप में कार्य कर सकता है। उन्होंने सामूहिक नवकार मंत्र के जाप के बाद सभी से नौ संकल्प लेने का आग्रह किया।

Read Also: #SarkarOnIBC24: वक्फ पर घमासान, फिर हिंदू-मुसलमान! कश्मीर से बंगाल तक जारी है बवाल!

ये है नौ संकल्प

  1. पहला संकल्प – जल संरक्षण
  2. दूसरा संकल्प – एक पेड़ मां के नाम,
  3. तीसरा संकल्प – स्वच्छता का मिशन
  4. चौथा संकल्प – वोकल फॉर लोकल,
  5. पांचवाँ संकल्प – देश दर्शन,
  6. छठा संकल्प – नैचुरल फार्मिंग को अपनाना,
  7. सातवाँ संकल्प – हेल्दी लाइफ स्टाइल को अपनाना,
  8. आठवाँ संकल्प – योग और खेल को जीवन में लाना
  9. नौवाँ संकल्प – गरीबों की सहायता का संकल्प है।