Balodabazar School Protest: शिक्षक नहीं, तो पढ़ाई नहीं! बलौदाबाजार में छात्रों का प्रदर्शन, DEO की धमकी का ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Balodabazar School Protest: शिक्षक नहीं, तो पढ़ाई नहीं! बलौदाबाजार में छात्रों का प्रदर्शन, DEO की धमकी का ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Balodabazar School Protest: शिक्षक नहीं, तो पढ़ाई नहीं! बलौदाबाजार में छात्रों का प्रदर्शन, DEO की धमकी का ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Balodabazar School Protest | Image Source | IBC24


Reported By: Sunil Sahu,
Modified Date: July 8, 2025 / 05:09 pm IST
Published Date: July 8, 2025 5:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षकों की भारी कमी पर फूटा छात्रों का गुस्सा,
  • प्रदर्शन और चक्काजाम से मचा हड़कंप,
  • जिला शिक्षा अधिकारी पर धमकी देने का आरोप,

बलौदाबाजार: Balodabazar School Protest:  जिले में शिक्षा व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्र-छात्राएं बुनियादी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। जिले में लगभग 1200 से अधिक शिक्षकों के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं जिससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

Read More : Drunk Woman Viral Video: नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल

Balodabazar School Protest:  मंगलवार को शिक्षकों की कमी के विरोध में जिले के कई क्षेत्रों में छात्रों ने प्रदर्शन किया। टुंड्रा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में मात्र 8 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि यहां कुल 30 शिक्षकों की आवश्यकता है। छात्रों का कहना है कि कई विषयों की पढ़ाई महीनों से ठप पड़ी है। पिछले सप्ताह प्रदर्शन के बावजूद जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो एक बार फिर टुंड्रा के छात्रों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी मांगों को दोहराया।

 ⁠

Balodabazar School Protest:  इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि DEO ने उनसे असंवेदनशील व्यवहार किया और धमकी भरे लहजे में कहा कि जो करना है कर लो। इस कथित बयान का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

Read More : MP Police Reel Ban: अब वर्दी में रील बनाना पड़ेगा भारी! DIG ने जारी किया सख्त आदेश, सिविल ड्रेस में भी रील नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी

Balodabazar School Protest:  इधर, पलारी विकासखंड के सहाड़ा गांव में स्थित हाई स्कूल में भी शिक्षकों की स्थिति चिंताजनक है। यहां केवल 2 शिक्षक पूरी स्कूल की पढ़ाई का जिम्मा संभाल रहे हैं। इससे नाराज छात्रों ने आज मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने न केवल शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की, बल्कि स्कूल तक पहुंचने के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग रखी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्रों ने सड़क खाली की। छात्रों का कहना है कि यदि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो वे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।