Facebook पर बच्चों के अश्लील वीडियो और तस्वीरें करता था पोस्ट, NCRB की सूचना पर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Facebook पर बच्चों के अश्लील वीडियो और तस्वीरें करता था पोस्ट, NCRB की सूचना पर चढ़ा पुलिस के हत्थे! Child Poronography
भाटापारा: Child Poronography देश में कड़े कानून होने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले कम नहीं हो रही है। दरिंदे महिलाओं को ही नहीं मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। आए दिन मीडिया में अलग-अलग राज्यों से रेप जैसी दिल दहला देने वाली खबरें आ रही है। इसी बीच बलौदाबाजार पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Child Poronography मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो बच्चों के अश्लील वीडियो और तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड करता था। मामले की जानकारी होने पर NCRB ने स्थानीय पुलिस को मेल कर सूचित किया। मेल पर संज्ञान लेते हुए भाटापारा पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया गया कि आरोपी फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से इंटरनेट से महिला एव बच्चो से सम्बन्धित अश्लील पोर्नोग्राफी वीडियो व फ़ोटो डॉउनलोड व अपलोड करता था। आरोपी विष्णु बंजारे ने पुलिस के सामने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में उपयोग किए गए मोबाइल व सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया है।

Facebook



