Ex-MLA Ramlal Bhardwaj passes away: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पूर्व विधायक के निधन से छाई शोक की लहर
Former Congress MLA Ramlal Bhardwaj passes away विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पूर्व विधायक के निधन से छाई शोक की लहर
Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
Former Congress MLA Ramlal Bhardwaj passes away: बलोदा बाजार। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर है। इसी बीच कांग्रेस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। पलारी के पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज का निधन हो गया है।
बता दें कि पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। वे 1998 से 2003 के बीच पलारी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक थे। निधन की खबर आते ही कांग्रेस सहित पलारी क्षेत्र में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार, रामलाल का अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम भंडारपुरी पलारी में किया जायेगा।

Facebook



