Bhatapara News: भाटापारा में गोकशी पर बवाल, गिरफ्तार आरोपी का जुलूस निकालने की मांग पर थाने में अड़े रहे हिंदू संगठन

Bhatapara News: भाटापारा में गोकशी पर बवाल, गिरफ्तार आरोपी का जुलूस निकालने की मांग पर थाने में अड़े रहे हिंदू संगठन

Bhatapara News: भाटापारा में गोकशी पर बवाल, गिरफ्तार आरोपी का जुलूस निकालने की मांग पर थाने में अड़े रहे हिंदू संगठन

Bhatapara News

Modified Date: November 14, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: November 14, 2025 11:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाटापारा में गोकशी को लेकर भड़के हिंदू संगठन
  • गुस्साई भीड़ ने थाने में घुसकर आरोपी का जुलूस निकालने की मांग की
  • नारेबाज़ी से माहौल गरमाया

भाटापारा: Bhatapara News बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में एक व्यक्ति द्वारा बछड़े को चाकू से घायल कर दिया गया। सूचना मिलते ही गौसेवकों की मदद से बछड़े का प्राथमिक उपचार कराया गया और उसे सुरक्षित रूप से गौशाला में शिफ्ट किया गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी इमरान कुरैशी को जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Bhatapara News मिली जानकारी के अनुसार, घटना 13 नवंबर 2025 की रात लगभग 9 बजे की है। दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने बछड़े पर जानलेवा हमला किया। हिंदू संगठन के लोगों को पहुंचते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

इधर बछड़े की हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साई भीड़ थाने के भीतर तक घुस गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की। गुस्साई भीड़ ने बछड़े की हत्या की कोशिश के आरोपी का जुलूस निकालने की मांग पर अड़े। लोगों का आरोप है कि पुलिस बार-बार आश्वासन दे रही है, लेकिन अब तक जुलूस नहीं निकाला गया, जिससे नाराज़गी और बढ़ गई।

 ⁠

SP भावना गुप्ता का बयान

SP भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी इमरान कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने बयान में शराब के नशे में यह हरकत करने की बात कबूल की है। हिंदू संगठन और बस्ती वालों की मांग पर नगर पालिका के साथ मिलकर मटन चिकन की दुकानों के स्थानांतरण की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में और भी किसी के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है। इसमें और भी किसी के शामिल होने के साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

आपको बता दें कि भाटापारा के हटरी बाजार सब्जी मंडी स्थित मस्जिद के बाजू चिकन-मटन सेंटर दुकान की गली में टूटे फूटे कॉम्प्लेक्स में गाय के बछड़े को हलाल कर रहे थे। इसी दौरान हिन्दू संगठन के लोगों ने देख लिया। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। मौके पर खून और धारदार चाकू मिला। घटना के बाद भड़के हिंदू संगठन और बस्तीवासियों ने अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग करते हुए थाना का घेराव किया।

देखते ही देखते माहौल तनाव पूर्ण हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने जिला फॉरेंसिक टीम एवँ डॉग स्कॉट को बुलाया और जांच शुरू कर दी। वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने उग्र आंदोलन और भाटापारा बंद करने की चेतावनी दी है।

Uploads_BHATAPARA_1411 BTP GAAY HALAAL NF21


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।