Balrampur News: भयानक बीमारी की चपेट में आई 15 मितानिन, प्रशिक्षण केंद्र में मचा हड़कंप
bhayaanak beemaaree ki chapet mein aayi 15 mitaanin भयानक बीमारी की चपेट में आई 15 मितानिन, प्रशिक्षण केंद्र में मचा हड़कंप
15 militants fell prey to diarrhea in the training program
बलरामपुर। जिले के राजपुर में संचालित आईटीआई कॉलेज में मितानिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायरिया फैल गया है। आज एक साथ 15 मितानिन इस बीमारी के प्रकोप में आ गई हैं और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
read more: Korba News: विस्फोट से गूंज उठी ट्रांसफार्मर फैक्ट्री, बस्तीवासियों में अफरातफरी का माहौल
पिछले 1 सप्ताह से मितानिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम यहां संचालित हो रहा है। ऐसे में लगातार भोजन और नाश्ते को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे और अब प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायरिया बीमारी फैल गई है। 1 दर्जन से अधिक मितानिनों के बीमार हो जाने से हड़कंप मच गया है, वही सभी बीमार मितानिन को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अब प्रशिक्षण केंद्र में पहुंच गई है।

Facebook



