Balrampur Viral Video: स्कूल बस में चढ़कर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, युवा कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, बच्चों की निजता भंग करने का आरोप
Balrampur Viral Video: स्कूल बस में चढ़कर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, युवा कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, बच्चों की निजता भंग करने का आरोप Balrampur News
Balrampur Viral Video/Image Source: IBC24
- स्कूल बस का वीडियो बनाकर वायरल,
- युवा कांग्रेस नेता पर परिजनों की आपत्ति,
- स्कूल ने दर्ज कराई थाने में शिकायत,
बलरामपुर: Balrampur News: जिले के सोशल मीडिया ग्रुप में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवा कांग्रेस का एक नेता बच्चों के स्कूल बस को रुकवा कर उसमें चढ़कर वीडियो बना रहा है और उसे वायरल कर दिया है। इस दौरान परिजनों की आपत्ति के बाद स्कूल प्रबंधन ने युवा कांग्रेस के नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। Balrampur Viral Video
Read More : छत्तीसगढ़ में हनीट्रैप का खुलासा! वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाते थे लड़कियां, जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Balrampur Viral Video: स्कूल बस 52 सीट की है और इसमें उससे अधिक बच्चों को बिठाया गया है वहीं कई लोग खड़े भी हैं इसी को लेकर युवा कांग्रेस के नेता ने बस को रुकवा कर उसका वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। इस बस में कई स्कूली छात्रा भी हैँ ऐसे में परिजनों ने आपत्ति दर्ज कराई की बच्चियों की निजता इसमें भंग हुई है।
Balrampur News: उन्होंने स्कूल प्रबंधन से भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर प्राचार्य ने खुद थाना पहुंचकर इसके शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। यह स्कूल बस DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातू की है।

Facebook



