BJP Leader Viral Video: कानून का डंडा चला तो तिलमिलाया भाजपा नेता, आबकारी अफसर को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल
कानून का डंडा चला तो तिलमिलाया भाजपा नेता, आबकारी अफसर को दी जान से मारने की धमकी...BJP Leader Viral Video: When the law was in place
BJP Leader Viral Video | Image Source | IBC24
- भाजपा पार्षद और भाजयुमो महामंत्री पर गंभीर आरोप, का हमला,
- आबकारी उपनिरीक्षक को जान से मारने की धमकी का आरोप,
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की,
रामानुजगंज: BJP Leader Viral Video: आबकारी उप निरीक्षक नीरज साहू ने भाजपा पार्षद सिद्धार्थ यादव और भाजयुमो जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता पर जान से मारने की धमकी देने और गिरफ्तार आरोपी को छोड़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है
। इस संबंध में उन्होंने रामानुजगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
BJP Leader Viral Video: मामला रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 का है जहां आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान भाजपा पार्षद और भाजयुमो महामंत्री द्वारा उप निरीक्षक के साथ बदसलूकी की गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता स्पष्ट रूप से अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब आबकारी विभाग की टीम एक आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान भाजपा के नेता मौके पर पहुंचे और अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाने लगे।
BJP Leader Viral Video: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रामानुजगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और चश्मदीद गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। यदि भाजपा कार्यकर्ता इस तरह अवैध शराब कारोबारियों के समर्थन में अधिकारियों पर दबाव बनाएंगे तो आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री पर कैसे रोक लगा पाएगा? अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा अपने नेताओं पर कोई कार्रवाई करती है या मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।

Facebook



