CG News: अजीबोगरीब समस्या से जूझ रहा ये गांव, जन्म के कुछ साल बाद ही विकलांग हो जा रहे बच्चे, समझ से परे है वजह

Children getting handicapped after a few years of birth in Kolydamar जन्म के कुछ साल बाद ही विकलांग हो जा रहे बच्चे, समझ से परे है वजह.!

CG News: अजीबोगरीब समस्या से जूझ रहा ये गांव, जन्म के कुछ साल बाद ही विकलांग हो जा रहे बच्चे, समझ से परे है वजह

Children getting handicapped after a few years of birth in Koylidamar village

Modified Date: August 5, 2023 / 06:53 pm IST
Published Date: August 5, 2023 6:53 pm IST

बलरामपुर। जिले के कोयलीदामर में बच्चे एक अजीबोगरीब समस्या से जूझ रहे हैं तीन से चार वर्ष तक तो वे स्वस्थ रहते हैं, लेकिन उसके बाद वह धीरे-धीरे विकलांग होते जा रहे हैं। गांव में लगभग आधा दर्जन बच्चों के साथ यह समस्या आ चुकी है जिससे न सिर्फ लोग भयभीत हैं बल्कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर यह हो क्या रहा है।

READ MORE: आवासीय शिक्षण संस्थानों में फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे छात्र, कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला मुख्यालय बलरामपुर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ग्राम पंचायत खड़िया डामर उसी का यह आश्रित ग्राम है कोयलीदामर… तस्वीरों में दिख रहे हैं इन बच्चों का जन्म कुछ साल पहले हुआ था जन्म के बाद लगभग 3 साल तक यह ठीक थे, लेकिन उसके बाद अचानक यह विकलांग होने लगे। स्थिति यह हो गई है कि बच्चे अब पूर्ण रूप से विकलांग हो गए हैं और दूसरों के सहारे पर चलने को मजबूर हैं।

READ MORE: एमपी में बारिश का कहर.. देखते ही देखते भरभराकर गिरी दो मंजिला इमारत, वीडियो वायरल 

परिजनों ने इनका इलाज छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों में भी कराया लेकिन उसका कोई भी असर नहीं हुआ और गरीबी के कारण यह उन्हें उच्च इलाज नहीं दिला सके। गांव में पिछले कई सालों से यह समस्या बनी हुई है और लगभग आधा दर्जन बच्चे इस अजीबोगरीब बीमारी से ग्रसित है। गांव की मितानीन ने बताया कि बच्चों का जन्म अच्छा हुआ था कुछ साल तक वे ठीक भी थे, लेकिन अचानक से उनमें विकलांगता आ गई है। इस समस्या का क्या समाधान है किसी को समझ में नहीं आ रहा है और ग्रामीण भयभीत भी हो गए हैं ऐसे में उन्होंने इलाज के अलावा झाड़-फूंक का भी सहारा लिया है।

 ⁠

READ MORE: मुड़वारा के रूप में जाना जाता है मध्यप्रदेश का ये जिला, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी 

इस पूरे मामले में डॉ रामप्रसाद तिर्की से जब IBC24 ने बात की तो उनका कहना था कि इस तरह की समस्या के कई कारण हो सकते हैं लेकिन गांव में जाकर इसका बेहतर तरीके से अध्ययन करके ही समस्या का पता लगाया जा सकता है वही इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने टीम भेजकर कैंप लगाने की बात कही है। गांव में हंसते खेलते बच्चे कब विकलांग हो जा रहे हैं ना तो उन्हें पता चल रहा है और नहीं उनके परिजनों को आखिर इस समस्या का समाधान कैसे निकलेगा। IBC24 से अरुण कुमार सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में