मोर आवास मोर अधिकार के तहत विधायक आवास घेरने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता, पुलिस के साथ की जमकर झड़प

Demonstration of BJP people under mor aavaas mor adhikaar मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपाइयों का प्रदर्शन

मोर आवास मोर अधिकार के तहत विधायक आवास घेरने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता, पुलिस के साथ की जमकर झड़प

Demonstration of BJP people under mor aavaas mor adhikaar

Modified Date: February 20, 2023 / 05:04 pm IST
Published Date: February 20, 2023 5:04 pm IST

Demonstration of BJP people under mor aavaas mor adhikaar: बलरामपुर। मोर आवास मोर अधिकार के तहत आज बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज के निवास को घेरने के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से उनकी जमकर झड़प हुई। भाजपाइयों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को भी तोड़ दिया इस दौरान उन्हें रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।

read more: Raigarh news: ‘मोर आवास मोर अधिकार’ के तहत भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

चुनाव से पहले पीएम आवास को मुद्दा बनाकर भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज सामरी क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज के राजपुर में स्थित निवास को घेरने के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपाई कार्यकर्ताओं ने पहले पूरे शहर में रैली निकाली, फिर निवास को घेरने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस की टीम ने विधायक निवास से 100 मीटर पहले ही बैरिकेट्स बनाए थे, लेकिन प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को तोड़ दिया। पुलिस से उनकी जमकर झड़प हुई। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें भी आई हैं।

 ⁠

read more: Pakhanjur news: तहसील का दर्जा मिलने के बाद भी नहीं हो रहा काम, इन मुश्किलों का सामना कर रहे ग्रामीण

प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें लगी है। इस दौरान उनका संयम नहीं टूटा और उन्होंने हर संभव प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। भाजपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री आवास किसी का भी नहीं बन पाया है और सरकार ने इस पर काफी भ्रष्टाचार किया है इसलिए भाजपा प्रदर्शन कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में