Balrampur News: प्रेमी के घर में लिव इन में थी नाबालिग प्रेमिका, शादी को राजी था परिवार, प्यार में रोड़ा बना मोबाइल और छीन ली एक की जिंदगी!

Balrampur News: घटना दिनांक को आकाश ने सिमरन को डांटा और फिर उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनने से सिमरन इतनी नाराज हुई कि उसने कीटनाशक पी लिया।

Balrampur News: प्रेमी के घर में लिव इन में थी नाबालिग प्रेमिका, शादी को राजी था परिवार, प्यार में रोड़ा बना मोबाइल और छीन ली एक की जिंदगी!
Modified Date: August 1, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: August 1, 2025 6:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिमरन को इंस्ट्राग्राम चलाने की थी लत
  • बालिग होने पर शादी के लिए भी राजी थे परिजन
  • प्रेमिका ने जहर पीकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली

बलरामपुर: Balrampur News, उन दोनो की उम्र कम थी, मगर कम उम्र में ही उन दोनों ने एस साथ जीने मरने की कसम खा ली थी। यही कारण था कि दोनों एक साथ लड़के के घर पर पति पत्नी की ही तरह लिव इन में रहते थे। दोनो के घर वाले दोनो के बालिग होने पर उनकी शादी भी करना चाहते थे। मगर उन दोनों के प्यार में मोबाइल रोड़ा बन गया और प्रेमिका ने जहर पीकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।

दरसअल, मामला बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली किशोरी (परिवर्तित नाम ) और आकाश एक दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत करते थे। मगर किशोरी (परिवर्तित नाम ) की उम्र 17 साल और आकाश की उम्र 20 साल थी। इस कारण इनका विवाह नहीं हो सका था। मगर दोनों के प्यार को लेकर दोनों के घर वाले भी राजी थे। यही कारण है कि किशोरी (परिवर्तित नाम ), आकाश के घर में उसके साथ पति पत्नी की तरह ही रहने लगी थी।

सिमरन को इंस्ट्राग्राम चलाने की थी लत

Balrampur News, दोनो करीब साल भर से साथ रह रहे थे, मगर किशोरी (परिवर्तित नाम ) को इंस्ट्राग्राम चलाने की लत थी, जिसे लेकर आकाश ने कई बार आपत्ति भी की थी। मगर किशोरी (परिवर्तित नाम ) पर से इसका नशा उतर ही नहीं रहा था। इसी से नाराज होकर घटना दिनांक को आकाश ने किशोरी (परिवर्तित नाम ) को डांटा और फिर उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीनने से किशोरी (परिवर्तित नाम ) इतनी नाराज हुई कि उसने कीटनाशक पी लिया।

 ⁠

घटना के बाद उसे से पहले ईलाज के लिए राजपुर फिर अम्बिकापुर के मिशन अस्पताल में लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में मौत का कारण मोबाइल ही बना है। फिलहाल सरगुज़ा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच के लिए मर्ग डायरी राजपुर पुलिस को भेजने की बात कह रही है।

बालिग होने पर शादी के लिए भी राजी थे परिजन

Balrampur News, बड़ी बात यह है कि नाबालिग होने के बाद भी दोनों के परिवार ने उनके प्यार के खातिर उन्हे एक साथ रहने की अनुमति दी और बालिग होने पर शादी के लिए भी राजी थे। ज्यादातर मामलों में परिवार ही खलनायक बनता है लेकिन यहां तो परिवार भी राजी थी लेकिन मोबाइल की लत ही खलनायक बन गयी और एक की जान ले ली।

read more: बिहार पुलिस ने सरकारी नौकरियों में अधिवास नीति की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

read more:  अभिनेता हैरिसन फोर्ड ने कहा कि फिल्मों से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com