Balrampur news: मौसम का मिजाज बदलते ही मोर ने किया मनमोहक डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मौसम का मिजाज बदलते ही मोर ने किया मनमोहक डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Peacock danced by spreading beautiful wings

Balrampur news: मौसम का मिजाज बदलते ही मोर ने किया मनमोहक डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Peacock danced by spreading beautiful wings

Modified Date: May 2, 2023 / 05:59 pm IST
Published Date: May 2, 2023 5:58 pm IST

बलरामपुर। जिले में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में जमकर बदलाव और अचानक अप्रैल और मई महीने में अगस्त जैसे हालात हो गए हैं। मौसम के परिवर्तन होने से राष्ट्रीय पक्षी मोर का पंख फैलाकर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

READ MORE:  गर्मी शुरू होते ही प्रवासी पक्षियों के कलरव से गूंजा छत्तीसगढ़ का ये जिला 

ग्राम पंचायत भेलवाडीह का यह दृश्य है जहां पर मोर पूरे गांव में भ्रमण करता है और अचानक मौसम जब बदला और हल्की बारिश होने लगी तो यह मोर अपने पंख फैला कर डांस करने लगा स्थानीय लोगों ने भी मोर के इस डांस का भरपूर आनंद उठाया क्योंकि विरले ही लोगों को यह दृश्य देखने को मिलता है। मोर के डांस करने का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में बना लिया और अभी तेजी से वायरल भी हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में