CG VidhanSabha Chunav 2023: शुरू हुई चुनाव की तैयारियां, राजस्व विभाग की टीम ने वाहन चालकों पर की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई

CG VidhanSabha Chunav 2023:  शुरू हुई चुनाव की तैयारियां, राजस्व विभाग की टीम ने वाहन चालकों पर की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई

Preparations for election

Modified Date: September 2, 2023 / 02:22 pm IST
Published Date: September 2, 2023 2:10 am IST

अरूण सोनी, बलरामपुर:

Preparations for election: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलरामपुर अनुविभागीय अधिकारी एवं राजस्व टीम के द्वारा देर रात छोटी-बड़ी वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाई की गई। छत्तीसगढ़ में हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद से नजर आ रहे हैं।

Read More: MP Assembly Election 2023: चुनावी साल में भाजपा को बड़ा झटका, कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का थामा दामन, पीसीसी चीफ ने दिलाई सदस्यता

 ⁠

Preparations for election: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व टीम वाहनों की सघन जांच की कर रही है। बलरामपुर जिले की सीमा झारखंड मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश तीन राज्यों से जुड़ा हुआ है जहां अवैध परिवहन की शिकायतें हमेशा से प्राप्त होती रही है।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर अवैध परिवहन पर रोक लगाने एवं बाद दस्तावेज के साथ नहीं चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जहां देर रात राजस्व विभाग की टीम ने आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में