CG School Timing Changed: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बदल गया स्कूलों का समय, इस वजह से लिया गया फैसला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है
Government Changes School Timing. Image Source- IBC24
- बलरामपुर जिले के स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9 बजे कर दिया गया।
- बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया।
- आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
CG School Timing Changed: बलरामपुर: छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है कि अब स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे। यह बदलाव विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
बढ़ती ठंड को देखते हुए लिया गया फैसला
CG School Timing Changed: सर्दियों के मौसम में सुबह जल्दी निकलना छोटे बच्चों और विद्यार्थियों के लिए मुश्किल हो सकता है। इसी कारण से जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ताकि बच्चे ठंड में घर से निकलते समय परेशान न हों और स्कूल समय पर पहुँच सकें।
सुबह 9 बजे से खुलेंगे जिले के स्कूल
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे और समय सारिणी के अनुसार नियमित रूप से संचालन करेंगे।
जिला कलेक्टर ने लिया फैसला
CG School Timing Changed: जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय केवल सर्दियों के मौसम के लिए लिया गया है और जब तापमान सामान्य होगा तो स्कूल का नियमित समय लागू किया जाएगा। शिक्षकों और अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस बदलाव के अनुसार अपने बच्चों को स्कूल भेजें और समय पर उपस्थित रहें।बलरामपुर जिले के सभी स्कूलों में इस आदेश की जानकारी स्थानीय स्तर पर भी साझा की जा रही है ताकि कोई भी विद्यार्थी या अभिभावक भ्रमित न हो। स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों और अभिभावकों को समय बदलाव की पूरी जानकारी दें।

Facebook



