Principal Suspended: छात्राओं के साथ भोजपुरी गाने पर डांस करने वाले प्रिंसिपल पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होते ही हुए निलंबित
Principal Suspended: छात्राओं के साथ भोजपुरी गाने पर डांस करने वाले प्रिंसिपल पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होते ही हुए निलंबित
Principal Suspended/ Image Credit: IBC24
- छात्राओं के साथ भोजपुरी गाने पर डांस करने वाला प्रिंसिपल निलंबित
- प्रिंसिपल ने वेलेंटाइन डे के दिन किया था डांस
- वीडियो वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित
वाड्रफनगर। Principal Suspended: बलरामपुर के वाड्रफनगर स्थित एक शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल को छात्राओं के साथ भोजपुरी गाने पर डांस करने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वेलेंटाइन डे के दिन की बताई जा रही है।
Principal Suspended: बताया गया कि, प्रिंसिपल ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें छात्राएं भी शामिल थी। इस दौरान प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ मिलकर भोजपुरी गाने पर डांस किया, जो कि अनुशासनहीनता के रूप में देखा गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी। वहीं जांच के बाद प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। फिलहाल अब इस मामले की जांच जारी है और अधिकारियों द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Facebook



