मंत्री प्रेमसाय टेकाम का वीडियो वायरल, बोले- ‘बैर बढ़ाते मस्जिद-मन्दिर मेल कराती मधुशाला’

उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला की लाइनें पढ़ीं। यही नहीं उन्होंने खराब व जर्जर सड़कों से सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट आने की बात भी कही है।

मंत्री प्रेमसाय टेकाम का वीडियो वायरल, बोले- ‘बैर बढ़ाते मस्जिद-मन्दिर मेल कराती मधुशाला’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 1, 2022 12:37 pm IST

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिह टेकाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..वायरल हो रहे इस वीडियो में मंत्री टेकाम शराब की उपयोगिता का जिक्र करते दिखाई दे रहे हैं…उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला की लाइनें पढ़ीं। यही नहीं उन्होंने खराब व जर्जर सड़कों से सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट आने की बात भी कही है।

read more: बिना किसी को बताए सलमान ने रिलीज कर दी अपनी नई फिल्म का ट्रेलर, रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार कर रहे स्क्रीन शेयर…

दरअसल प्रदेश के स्कूली शिक्षा, आदिम जाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक विकास मंत्री व प्रतापपुर विधायक डॉक्टर प्रेमसाय सिह टेकाम बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे ..नशा मुक्ति अभियान के समापन कार्यक्रम में बतौर अतिथि सम्मिलित हुए..और उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के मंच से ही एक मीटिंग का जिक्र करते हुए..मौके पर मौजूद लोगों को शराब यानि दारू की उपयोगिता भी बताई। यही नही मंत्री टेकाम के वायरल वीडियो में वे शराब पीने का तरीका बताते भी देखे गए।

 ⁠

read more: Chhattisgarh Dhanwantari Generic Medical Store Yojana | श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना…

बता दें कि मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिह टेकाम आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति विकास मंत्री है.. व आदिवासी समुदाय से आते हैं और प्रदेश में आदिवासियों को अपने घरों में तीन लीटर कच्चे शराब निर्माण की छूट है।

वहीं पत्रकारों द्वारा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर पूछे गए सवाल पर भी मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने अलग अंदाज में अपनी बात रखी..स्कूली शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि सड़के खराब हैं..इसलिए तो सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी आयी है। बता दें कि ओव्हरलोड रेत परिवहन के चलते वाड्रफनगर से होकर गुजरने वाली अम्बिकापुर-बनारस पहुँच मार्ग जर्जर हो चुकी है..जिसकी अब मरम्मत की दरकार है!


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com