Wadrafnagar News: ज़हर खाकर स्कूल पहुंची थी छात्रा, प्रेयर के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
Wadrafnagar News: ज़हर खाकर स्कूल पहुंची थी छात्रा, प्रेयर के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती Wadrafnagar student poison case
Wadrafnagar News/Image Source: IBC24
- ज़हर खाकर स्कूल पहुंची छात्रा,
- हालत गंभीर,
- जांच में जुटी पुलिस,
वाड्रफनगर: Wadrafnagar News: वाड्रफनगर के अंतर्गत रघुनाथनगर थाना क्षेत्र स्थित जौराही हायर सेकेंडरी स्कूल में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्रा ने ज़हर खाकर स्कूल परिसर में प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार स्कूल की प्रार्थना सभा के दौरान छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
Wadrafnagar News: स्कूल में मौजूद शिक्षकों और स्टाफ ने तुरंत गंभीर स्थिति को भांपते हुए छात्रा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में छात्रा द्वारा ज़हरीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि हुई है।
Wadrafnagar News: इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। अब तक छात्रा द्वारा ज़हर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है, और स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Facebook



