Bastar News: आंगन में खेलते 2 साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया भेंड़िया, पीछा करने 3 किमी तक दौड़ती रही मां, लेकिन…

आंगन में खेलते 2 साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया भेंड़िया, पीछा करने 3 किमी तक दौड़ती रही मां, लेकिन... 2-year-old boy injured in wolf attack dies

Bastar News: आंगन में खेलते 2 साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया भेंड़िया, पीछा करने 3 किमी तक दौड़ती रही मां, लेकिन…

Mad wolf attacked more than a dozen people in a single day

Modified Date: March 4, 2023 / 02:27 pm IST
Published Date: March 4, 2023 2:26 pm IST

2-year-old boy injured in wolf attack dies: बस्तर। जिले के नैननार में भेड़िया के हमले से घायल 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम नैननार पटेलपारा में शुक्रवार की शाम को घर के आंगन में खेल रहे 2 वर्षीय बच्चे पर जंगली भेड़िया ने हमला कर दिया। बच्चे को भेड़िया के द्वारा जंगल की ओर ले जाने की जानकारी भी सामने आई है। मां ने बच्चे को बचाने का भी प्रयास किया और तीन किलोमीटर तक भेड़िए का पीछा भी किया, लेकिन कोशिश नाकाम रही।

Read more:  ईरानी गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार, प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में ऐसी वारदातों को देता था अंजाम

बता दें कि बच्चे को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में शुक्रवार देर रात भर्ती किया गया, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका। मृतक ईश्वर की मां सुनकी मौर्य ने बताया की शुक्रवार की शाम को 2 वर्षीय ईश्वर अपने बड़े भाई के साथ घर के आंगन में खेल रहा था, मां आंगन के दूसरी ओर सब्जी बना रही थी। इसी दोरना जंगल की ओर से आबादी वाले इलाके में पंहुचे भेड़िए ने बच्चे पर हमला कर दिया। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। शनिवार को बच्चे के शव का पीएम और बाकी प्रक्रियाएं की जा रही है वन विभाग द्वारा मुआवजा दिए जाने की बात कही गई है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में