PM Shree Yojana: शिक्षा नीति के अनुसार बदलेगी स्कूलों को तस्वीर, पीएम श्री योजना के तहत किया जाएगा अपग्रेड, स्थानीय भाषा को मिलेगी मान्यता |

PM Shree Yojana: शिक्षा नीति के अनुसार बदलेगी स्कूलों को तस्वीर, पीएम श्री योजना के तहत किया जाएगा अपग्रेड, स्थानीय भाषा को मिलेगी मान्यता

PM Shree Yojana: शिक्षा नीति के अनुसार बदलेगी स्कूलों को तस्वीर, पीएम श्री योजना के तहत किया जाएगा अपग्रेड, स्थानीय भाषा को मिलेगी मान्यता

PM Shree Yojana: शिक्षा नीति के अनुसार बदलेगी स्कूलों को तस्वीर, पीएम श्री योजना के तहत किया जाएगा अपग्रेड, स्थानीय भाषा को मिलेगी मान्यता

PM Shree Yojana


Reported By: Naresh Mishra,
Modified Date: January 15, 2024 / 04:06 pm IST
Published Date: January 15, 2024 4:06 pm IST

जगदलपुर।PM Shree Yojana:  केंद्र सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा में बदलाव के लिए तैयार की गई जिसमें शिक्षा नीति के अनुसार स्कूलों को सुविधा युक्त बनाने पीएम श्री योजना शुरू की गई है। इसके तहत केंद्र सरकार के अधीन संचालित केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के अलावा राज्य के स्कूल भी अपग्रेड किया जा रहे हैं। जिसके लिए करोड़ों रुपए का फंड दिया गया है। राज्य के 35 स्कूलों में 8 बस्तर संभाग में भी ऐसे स्कूल हैं, जिन्हें पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। रटने से ज्यादा सीखने पर जोर और स्थानीय बोली में पढ़ाई के साथ ही पीएम श्री स्कूलों में लाइब्रेरी स्पोर्ट्स सुविधा और छात्रों के लिए प्रैक्टिकल आधारित पढ़ाई करवाई जाएगी।

Ram Mandir: “हमने भी सहयोग राशि दी, हमें भी निमंत्रण पत्र चाहिए”, कांग्रेस नेता ने प्राण-प्रतिष्ठा के मांगा निमंत्रण 

साल 2023 से शुरू पीएम श्री योजना के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्कूलों को मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर में 7 स्कूलों को शामिल किया गया है। राज्य में कुल 35 स्कूल ऐसे हैं। जिन्हें पीएम श्री योजना का लाभ मिलने जा रहा है यहां करोड़ों रुपए खर्च कर शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के अधीन संचालित केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों को भी पीएम श्री योजना का लाभ मिलेगा।

Read More: Bilaspur Chakka Jam: अवैध वसूली के खिलाफ लोगों में भड़का आक्रोश, चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, यहां देखें वीडियों

PM Shree Yojana:  यह सभी स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रैक्टिकल समग्र एकीकृत वास्तविक जीवन पर आधारित अध्ययन प्रयोग केंद्रित होंगे। दरअसल वर्ष 2022-23 से 2026 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए पीएम श्री योजना के तहत केंद्र सरकार ने 27360 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत नवीनतम तकनीक स्मार्ट क्लास खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ऐसे स्कूल आसपास के अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन और उन्नत बनाने में उपयोगी साबित होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

लेखक के बारे में