SDM transfer in CG: जिले के तीनों SDM का तबादला, कलेक्टर ने किया अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
SDM transfer: कलेक्टर विजय दयाराम ने तीन एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। जगदलपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे को मुख्यालय से हटाकर बकावंड ब्लॉक का एसडीएम नियुक्त किया गया है।
SDM transfer in chhattisgarh
SDM transfer: दरभा। विधानसभा चुनाव के बाद बस्तर जिले में अनुविभागीय अधिकारियों का फेरबदल कलेक्टर ने किया है। शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कलेक्टर विजय दयाराम ने तीन एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। जगदलपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे को मुख्यालय से हटाकर बकावंड ब्लॉक का एसडीएम नियुक्त किया गया है।
वहीं तोकापाल के एसडीएम भरत कौशिक का ट्रांसफर कलेक्टर ने जगदलपुर में कर दिया है। इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान को तोकापाल का एसडीएम नियुक्त किया गया है। इससे पहले सुब्रत प्रधान दरभा ब्लॉक में जनपद पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ थे। कलेक्टर द्वारा किए गए फेरबदल को प्रदेश में सत्ता परिवर्तन से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
read more:बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पटोले हिरासत में लिये गये


Facebook



