Amit Shah with surrendered Naxalites: सरेंडर कर चुके माओवादियों से मिलें अमित शाह.. कहा, ‘आपके हथियार छोड़ने पर सबसे ज्यादा ख़ुशी मुझे होती हैं, इतना आपके परिवार को भी नहीं होती होगी’.. सुनें और क्या कहा..
Amit Shah talk with surrendered Naxalites गृहमंत्री ने आत्मसमर्पण करने वालों को आश्वासन दिया कि उनका यह कदम न केवल उनके जीवन में खुशी लाएगा, बल्कि समाज और देश के विकास में भी योगदान देगा।
Amit Shah talk with surrendered Naxalites | Image Credit- ANI News
बस्तर: देश के सबसे नक्सलवाद से प्रभावित जिले बस्तर के दौरे पर पहुंचे देश के गृहमंत्री ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया, छत्तीसगढ़ सरकार के सीएम और भाजपा के पदाधिकारियों से भेंट की और नक्सल उन्मूलन अभियान से सीधे तौर पर जुड़े पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से भी संक्षिप्त चर्चा। (Amit Shah talk with surrendered Naxalites live news and updates 15th december) अपने पहले दिन के दौरे के आखिर में अमित शाह ने उन पूर्व नक्सलियों से भी भेंट और वार्ता की जिन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है, समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए है और शासन के पुनर्वास नीति का लाभ उठा रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे इस देश का गृह मंत्री बनने का अवसर दिया। उस समय हमारे युवा हथियार उठाकर हिंसा में लिप्त होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे थे और कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल क्षेत्रों में पूरे क्षेत्र को विकास से दूर रख रहे थे। तब हमने तय किया कि जो भी हथियार छोड़ना चाहेगा, उसे ऐसा करने दिया जाएगा। 2019 से 2024 तक पूर्वोत्तर में 9000 लोगों ने आत्मसमर्पण किया है। छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काफी युवाओं ने आत्मसमर्पण किया है। भारत सरकार आत्मसमर्पण करने वाले युवाओं के कल्याण के लिए एक व्यापक योजना बना रही है’
सबसे ज्यादा ख़ुशी मुझे
अमित शाह ने कहा कि आपके हथियार डालने से आपको ख़ुशी होती होगी, आपके परिवार के लोगों को ख़ुशी होगी लेकिन वह बताना चाहते हैं कि जितनी ख़ुशी उन्हें इस बात से होती है उतनी किसी और को नहीं होती। (Amit Shah talk with surrendered Naxalites live news and updates 15th december) उनके लिए नक्सलियों का आत्मसमर्पण सुखों और संतोष देने वाला मौक़ा होता है।
अब प्वाइंट्स में पढ़े क्या कहा अमित शाह ने
प्रश्न 1: आत्मसमर्पित नक्सलियों से गृहमंत्री अमित शाह की चर्चा का उद्देश्य क्या था?
उत्तर: गृहमंत्री का उद्देश्य नक्सलियों के आत्मसमर्पण को प्रोत्साहित करना, उनकी पुनर्वास नीति की समीक्षा करना और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने वाले पूर्व नक्सलियों को समर्थन देना था।
प्रश्न 2: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं क्या हैं?
उत्तर: केंद्र सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति के तहत शिक्षा, रोजगार, और आर्थिक सहायता प्रदान करती है ताकि वे समाज में स्थायी रूप से स्थापित हो सकें।
प्रश्न 3: 2019 से अब तक कितने लोगों ने आत्मसमर्पण किया है?
उत्तर: गृहमंत्री के अनुसार, 2019 से 2024 के बीच पूर्वोत्तर में 9000 और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में युवाओं ने आत्मसमर्पण किया है।
प्रश्न 4: गृहमंत्री ने आत्मसमर्पण करने वालों को क्या संदेश दिया?
उत्तर: गृहमंत्री ने आत्मसमर्पण करने वालों को आश्वासन दिया कि उनका यह कदम न केवल उनके जीवन में खुशी लाएगा, बल्कि समाज और देश के विकास में भी योगदान देगा।
प्रश्न 5: बस्तर के दौरे पर गृहमंत्री ने और किनसे मुलाकात की?
उत्तर: गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भाजपा पदाधिकारियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की और नक्सल उन्मूलन अभियान पर चर्चा की।
#WATCH | Bastar, Chhattisgarh | Union Home Minister Amit Shah interacts with the naxalites who have surrendered and joined the mainstream in Jagdalpur.
During his address he says, “…In 2019, PM Narendra Modi gave me the opportunity to become the Home Minister of this country.… pic.twitter.com/FEUY6SYeGq
— ANI (@ANI) December 15, 2024

Facebook



