PM Modi in Bastar: बस्तर में 8 अप्रैल को PM मोदी की सभा, भाजपा ने शुरू की तैयारी

PM Modi's meeting in Bastar on April 8: नरेंद्र मोदी की सभा भानपुरी के आमाबाल में रखी गई है। 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए वोट मांगेंगे।

PM Modi in Bastar: बस्तर में 8 अप्रैल को PM मोदी की सभा, भाजपा ने शुरू की तैयारी

One Station One Product Scheme

Modified Date: April 4, 2024 / 09:34 pm IST
Published Date: April 4, 2024 9:29 pm IST

PM Modi in Bastar on April 8: जगदलपुर। बस्तर लोकसभा के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के सबसे प्रमुख स्टार प्रचारक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी की सभा भानपुरी के आमाबाल में रखी गई है। 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए वोट मांगेंगे।

विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बस्तर दौरा होगा। इस लिहाज से सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस ने कर रखे हैं। इसके साथ ही नियमित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं। 2019 में भारतीय जनता पार्टी को इस सीट में हार का सामना करना पड़ा था। फिर इस बार भाजपा के साथ ही कांग्रेस ने भी अपने नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है। महेश कश्यप भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं और पहली बार संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं।

read more: जेल में बंद सीएम नहीं लड़ेंगे चुनाव, उनकी जगह इस विधायक को मिली टिकट

 ⁠

वहीं 2011 में एक बार संसदीय चुनाव लड़कर हार चुके कवासी लखमा वर्तमान में कोटा विधानसभा के विधायक होने के साथ कांग्रेस के संसदीय प्रत्याशी बस्तर लोकसभा सीट पर हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया कि आमाबाल में सभा रखने की वजह एक साथ तीन विधानसभा क्षेत्र को कवर करने की है। इस जगह पर बस्तर लोकसभा की तीनों विधानसभा शामिल होते हैं जिससे ज्यादा संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।

read more: Anwar Dhebar arrested News: गिरफ्तारी के बाद भाई अनवर से मिलने Eow ऑफिस पहुंचे महापौर एजाज ढेबर, मीडिया को बयान देने से किया इनकार 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com