Jagdalpur Road Accident: फिर दिखा रफ्तार का कहर, अनियंत्रित हो कर पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, मौके पर ही 2 की मौत अन्य दो घायल
Jagdalpur Road Accident: फिर दिखा रफ्तार का कहर, अनियंत्रित हो कर पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, मौके पर ही 2 की मौत अन्य दो घायल
Jagdalpur Road Accident/ Image Credit: IBC24
- तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित हो कर पलटी ।
- 2 युवको की हुई मौके पर ही मौत , 2 युवक हुए घायल घायल।
- वाहन में कुल 9 लोग सवार थे।
जगदलपुर। Jagdalpur Road Accident: भानपुरी-लोहंडीगुड़ा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत लोहंडीगुड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर रूप से घायल युवक को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें से सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
Jagdalpur Road Accident: यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी युवक होली खेलने के बाद स्नान के लिए जा रहे थे। यह घटना लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के घोटिया चौकी के अंतर्गत हुई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



