Abujhmad freed from Naxal terror: नक्सलियों से पूरी तरह आजाद हुआ अबूझमाड़!.. ITBP ने बसाया कैम्प.. सील हुआ माओवादियों का कॉरिडोर..
Abujhmad freed from Naxal terror:
Abujhmad freed from Naxal terror || Image- ANI file
- आईटीबीपी ने नौवां कैंप स्थापित
- अबूझमाड़ में नक्सली गलियारा सील
- सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि
Abujhmad freed from Naxal terror: नई दिल्ली: वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने छत्तीसगढ़ के घने और पहले दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में एक साल का रणनीतिक विस्तार पूरा कर लिया है। इस तरह माओवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आखिरी प्रमुख अंतरराज्यीय आंदोलन गलियारे को सील कर दिया गया है।
Chhattisgarh Naxalites News: तीन महीने के भीतर 9वां कैम्प
आईटीबीपी ने नारायणपुर से लगभग 135 किलोमीटर दूर लंका कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) की स्थापना में कामयाबी हासिल कर ली है। आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तीन महीने से भी कम समय में स्थापित यह नौवाँ कैंप है। यह पूरा इलाका कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था।
Chhattisgarh ITBP News: सील हुआ गलियारा
Abujhmad freed from Naxal terror: आईटीबीपी की 44वीं बटालियन, छत्तीसगढ़ पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित लंका सीओबी को महाराष्ट्र सीमा से केवल तीन किलोमीटर की दूरी पर तैनात किया गया है। इसकी मौजूदगी से एक महत्वपूर्ण दक्षिण-पूर्वी आपूर्ति और पारगमन मार्ग को प्रभावी रूप से बाधित करती है जो पहले गढ़चिरौली (महाराष्ट्र), बीजापुर (छत्तीसगढ़) और तेलंगाना के आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को जोड़ता था।
इन्हें भी पढ़ें: –

Facebook



