Guna News: ‘आज किसकी बारी है…?’ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक को फोन कॉल से पूछा- मुझे तो बख्श देना, फिर हुआ ऐसा की सब रह गए हैरान
Guna News: 'आज किसकी बारी है...?' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक को फोन कॉल से पूछा- मुझे तो बख्श देना, फिर हुआ ऐसा की सब रह गए हैरान
Guna News/Image Source: IBC24
- सिंधिया का मजेदार फोन कॉल
- डमी टेलीफोन से विधायक को पूछा
- आज किसकी बारी है- सिंधिया
गुना: Guna News: केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय अपने गुना दौरे पर हैं। आज उन्होंने जिज्जी पंचायत के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां एक मजेदार घटना घटी जिसने सभी को हंसी में डाल दिया। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने वहां रखे एक डमी टेलीफोन को उठाया और मजाक में कहा कि आज किसकी बारी है? मुझे तो बख्श देना! यह सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। जब पता चला कि फोन असल में डमी था तो सबकी हंसी छूट पाई।
सिंधिया का मजेदार फोन कॉल (Jyotiraditya Scindia News)
सिंधिया ने यह फोन कॉल विधायक पन्नालाल शाक्य को किया और उनसे पूछा, “हैलो पन्नालाल जी, आज किसकी बारी है? मुझे तो बख्श देना।” सिंधिया के इस ह्यूमरस अंदाज को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बताया जा रहा है कि हाल ही में विधायक पन्नालाल शाक्य अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं, और इस पर सिंधिया ने हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा।
डमी टेलीफोन से विधायक को पूछा (Guna telephone joke)
Guna News: कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, और पंचायत भवन के उद्घाटन के साथ सिंधिया ने विकास कार्यों की जानकारी भी दी। लेकिन इस समारोह में सबसे ज्यादा चर्चा इसी मजेदार फोन कॉल की रही, जिसने पूरे माहौल को हंसी-खुशी से भर दिया।
यह भी पढ़ें
- आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं किस्मत के सितारेंम, जानें आज का राशिफल
- पति की दूसरी शादी रोकने पहुंची पहली पत्नी, बीच मंडप में मचाया हंगामा, फिर हुआ ऐसा की देख दंग रह गए बाराती

Facebook




