Bastar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा वादा, अब बस्तर में इस काम के लिए दी दिसंबर 2030 की तारीख

Bastar News: गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सलमुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है और बस्तर को एक विकसित संभाग के रूप में तैयार किया जाएगा।

Bastar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा वादा, अब बस्तर में इस काम के लिए दी दिसंबर 2030 की तारीख
Modified Date: December 13, 2025 / 04:56 pm IST
Published Date: December 13, 2025 4:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन
  • बस्तर ओलंपिक में सरेंडर नक्सली खेल रहे
  • छत्तीसगढ़ से नक्सल खत्म होगा: शाह
  • हमारा संकल्प छग को नक्सल मुक्त करना

जगदलपुर: Amit shah bastar visit , बस्तर ओलंपिक के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश से नक्सलवाद का अंत निश्चित है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली भी खेलों में भाग ले रहे हैं, जो विकास और शांति की दिशा में एक बड़ा संकेत है।

गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सलमुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है और बस्तर को एक विकसित संभाग के रूप में तैयार किया जाएगा।

दिसंबर 2030 तक बस्तर देश का सबसे आदिवासी विकसित जिला

Amit shah bastar visit , अमित शाह ने इस दौरान बस्तर को लेकर एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2030 तक बस्तर देश का सबसे आदिवासी विकसित जिला होगा। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगले पांच वर्षों में बस्तर को देश का सबसे विकसित संभाग बनाया जाएगा।

 ⁠

उन्होंने आगे कहा कि, वनोपज की प्रोसेस के लिए यूनिट लगाया जाएगा। नक्सलवाद से वापस आए लोगों के लिए सुंदर पुनर्वास होगा। बस्तर में नक्सली नाग बन कर बैठे थे। 31 मार्च 2026 को इस देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। मैं बचे हुए नक्सलियों से अपील करता हूं कि, आप वापस आइए और अच्छे से जीवन जिएं। आने वाले कामनवेल्थ में बस्तर के खिलाड़ी खेलेगा। खेलो इंडिया ट्राइबल के लिए छत्तीसगढ़ को चुना गया है। बस्तर में अब भय नहीं है और विकास का पर्याय बन रहा है। बस्तर में भारतमाता की जय गूंज रहा है।

सीएम साय और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन पर की बातचीत

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह पौने दो घंटे मेफेयर में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। इसके बाद वो हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचे। 10 मिनट तक वे हनुमान मंदिर में रहे। इसके बाद वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर रवाना हो गए।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com