प्रियंका गांधी के बस्तर पहुंचने से पहले केशकाल में चक्काजाम, सड़कों पर आए कंगला मांझी के वर्दीधारी सदस्य
chakka jam before Priyanka Gandhi Bastar tour : प्रियंका गांधी के बस्तर पहुँचने से पहले केशकाल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
Naxalite incident in Narayanpur
केशकाल : chakka jam before Priyanka Gandhi Bastar tour : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही है। प्रियंका गांधी जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में हिंसा लेंगी। प्रियंका गांधी के बस्तर पहुँचने से पहले केशकाल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां NH30 को लोगों ने जाम कर दिया है।
कंगला मांझी के वर्दी धारी सदस्यों ने जाम किया NH30
chakka jam before Priyanka Gandhi Bastar tour : दरअसल, कंगला मांझी के वर्दी धारी सदस्यों ने NH30 जाम किया है। कंगला मांझी के सदस्य बैनर पोस्टर फाड़ने के बाद आक्रोशित हो गए हैं और नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। कंगला मांझी के वर्दी धारी सदस्यों ने पोस्टर फाड़ने वालो को गिरफ्तार करने की मांग कर कर रहे हैं। कंगला मांझी के वर्दी धारी सदस्यों के नेशनल हाइवे को जाम करने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। केशकाल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुकी है और लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।

Facebook



