Bemetara News: राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर कलेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी, सांसद-विधायक भी थे मौजूद

राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर कलेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी, Bemetara News: Chaos during Rajyotsav program

Bemetara News: राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर कलेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी, सांसद-विधायक भी थे मौजूद
Modified Date: November 3, 2025 / 01:10 am IST
Published Date: November 2, 2025 10:20 pm IST

बेमेतरा। Bemetara News छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा नेताओं ने कलेक्टर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। मौके पर उपस्थित भाजपा विधायक दीपेश साहू ने विरोध जताते हुए कार्यक्रम से बहिर्गमन किया। उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। इस दौरान भाजपा सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे।

Bemetara News भाजपा नेताओं का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया, जिससे नाराज होकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। राज्योत्सव के दौरान हुई इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस और अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया और कार्यक्रम पुनः शुरू किया गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।