बेमेतरा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रमोशन प्रक्रिया में अनदेखी पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि लंबे समय से कार्यरत सहायिकाओं को सरकार के स्पष्ट आदेशों के बावजूद कार्यकर्ता पद पर पदोन्नति नहीं दी जा रही है।
आंगनबाड़ी प्रतिनिधियों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह नियम बनाया गया है कि किसी भी वार्ड में कार्यकर्ता पद खाली होने पर वहां की सहायिका को प्राथमिकता देते हुए प्रमोशन दिया जाना चाहिए लेकिन बेमेतरा जिले में इस नीति का पालन नहीं किया जा रहा। कुछ मामलों में नियमों की अवहेलना कर अन्य व्यक्तियों की नियुक्ति कर दी गई जिससे सहायिकाओं में रोष व्याप्त है।
प्रभावित सहायिकाओं ने मांग की है कि जिन वार्डों में कार्यकर्ता नियुक्ति में विसंगति या नियमों का उल्लंघन हुआ है उन नियुक्तियों को तत्काल निरस्त किया जाए और योग्य सहायिकाओं को उनका अधिकार दिया जाए। यदि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। सहायिकाओं ने कहा कि यह सिर्फ एक पद की बात नहीं बल्कि वर्षों की मेहनत और सम्मान की लड़ाई है।
आंगनबाड़ी सहायिका प्रमोशन नीति में क्या प्रावधान है?
आंगनबाड़ी सहायिका प्रमोशन नीति के अनुसार, किसी भी वार्ड में कार्यकर्ता पद रिक्त होने पर, उस क्षेत्र की सहायिका को प्राथमिकता के आधार पर पदोन्नति दी जानी चाहिए — बशर्ते वह योग्यता की शर्तें पूरी करती हो।
बेमेतरा में आंगनबाड़ी प्रमोशन विवाद क्यों हुआ है?
बेमेतरा आंगनबाड़ी विवाद इसलिए उठा है क्योंकि सहायिकाओं का आरोप है कि प्रमोशन नीति की अनदेखी कर बाहरी व्यक्तियों को कार्यकर्ता पद पर नियुक्त किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने क्या मांग की है?
उन्होंने मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदोन्नति में जिन मामलों में नियमों का उल्लंघन हुआ है, उन्हें रद्द कर योग्य सहायिकाओं को प्रमोशन दिया जाए।
क्या आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है?
हाँ, सहायिकाओं ने स्पष्ट कहा है कि अगर प्रमोशन नीति में अनदेखी जारी रही तो वे जिला कार्यक्रम कार्यालय का घेराव करेंगी।
आंगनबाड़ी प्रमोशन में किस विभाग की जिम्मेदारी होती है?
इस प्रक्रिया की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला कार्यक्रम अधिकारी की होती है, जो नियमों के तहत नियुक्ति और प्रमोशन सुनिश्चित करते हैं।