CG Rasoiya Death News: धरने पर रायपुर गई रसोइया की मौत! ठंड, अव्यवस्था और सिस्टम पर उठे बड़े सवाल, परिजनों ने कहा- अगर नहीं जाती तो ज़िंदा होती..

CG Rasoiya Death News: धरने पर रायपुर गई रसोइया की मौत! ठंड, अव्यवस्था और सिस्टम पर उठे बड़े सवाल, परिजनों ने कहा- अगर नहीं जाती तो ज़िंदा होती..

CG Rasoiya Death News: धरने पर रायपुर गई रसोइया की मौत! ठंड, अव्यवस्था और सिस्टम पर उठे बड़े सवाल, परिजनों ने कहा- अगर नहीं जाती तो ज़िंदा होती..

CG Rasoiya Death News/Image Source: IBC24


Reported By: Mohan Patel,
Modified Date: January 28, 2026 / 02:10 pm IST
Published Date: January 28, 2026 2:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मिड-डे मील रसोइया की मौत
  • रसोइया की मौत से मातम
  • गांव सलधा में पसरा मातम

बेमेतरा: CG Rasoiya Death News:  रसोइया की धरने के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत कि खबर है। बताया जा रहा है कि मृतक रसोइया ग्राम सलधा की रहने वाली थी जो रसोइया संघ के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर रायपुर के तूता धरना स्थल गई हुई थी। धरने के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस घर लाया गया।

रसोइया की मौत के बाद मचा हड़कंप (CG Rasoiya Protest News)

CG Rasoiya Death News:  घर पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उनकी हालत को गंभीर बताया जिसके चलते परिजन उन्हें शंकराचार्य अस्पताल भिलाई लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शंकराचार्य अस्पताल पहुंचे और वहां से मृतका के शव को अपने गांव सलधा लाया गया, जहां पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने बताया कि मृतका शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम सलधा जिला बेमेतरा में रसोइया के पद पर कार्यरत थीं और स्कूल में मध्यान्ह भोजन तैयार करने का काम करती थीं। वे करीब 15 वर्षों से लगातार सेवा दे रही थीं यानी जब से स्कूल में मध्यान्ह भोजन योजना शुरू हुई, तब से दुलारी यादव वहीं कार्यरत थीं।

गांव सलधा में पसरा मातम (Raipur Rasoiya Pradarshan)

CG Rasoiya Death News:  परिजनों का आरोप है कि अगर वे रायपुर धरने पर नहीं जातीं, तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने बताया कि मौसम खराब था, ठंड के समय खाने-पीने और रहने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी, इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और हालात यहां तक पहुंच गए। फिलहाल, रसोइया की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है। घर में पति, बेटा, बेटी, बहू और नाती सहित सभी परिजन गहरे सदमे में हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि रसोइया की मौत के बाद संघ की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं और शासन-प्रशासन से किस तरह की सहायता या मांग की जाती है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।