सदन में भूपेश बघेल ने कहा- ‘अब हिसाब किताब बराबर, मैने सोचा अकेला ही भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा लेकिन आपने रहने नहीं दिया’

Bhupesh Baghel on raman singh: हम दोनों की भूमिकाएं बदल गई इसीलिए हिसाब किताब बराबर हो गया है । इस बीच बृजमोहन अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए शायराना अंदाज में कहा कि ''इधर-उधर की बात न कर ये बता कि कारवां कैसा लुटा ....''।

सदन में भूपेश बघेल ने कहा- ‘अब हिसाब किताब बराबर, मैने सोचा अकेला ही भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा लेकिन आपने रहने नहीं दिया’

Bhupesh Baghel on raman singh:

Modified Date: December 19, 2023 / 08:30 pm IST
Published Date: December 19, 2023 8:23 pm IST

Bhupesh Baghel on raman singh:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा में आज विधायकों के शपथ ग्रहण और ​रमन सिंह के स्पीकर का कार्यभार संभालने के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंसी ठिठोली भी हुई । पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि रमन सिंह को लोकसभा सदस्य राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में लम्बा अनुभव रहा है । इस पवित्र सदन में कई नई परंपराओं का निर्वहन हुआ है। जब रिजल्ट आया तो मैं सोच रहा था की मैं अकेला ही भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा लेकिन आपने रहने नहीं दिया । हम दोनों की भूमिकाएं बदल गई इसीलिए हिसाब किताब बराबर हो गया है । इस बीच बृजमोहन अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए शायराना अंदाज में कहा कि ”इधर-उधर की बात न कर ये बता कि कारवां कैसा लुटा ….”।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने गए । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित पांच लोगों ने रमन सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा । अरुण साव, भूपेश बघेल सहित भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने उनका समर्थन किया । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने रमन सिंह को आसंदी तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सहित विपक्ष को भी बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने परंपरा को कायम रखा है ।

read more: CM Dr. Mohan Yadav Jansamvad : सीएम डॉ. मोहन यादव ने पाठई के ग्रामीणों से किया जनसंवाद, कहा – विकास के कोई काम नहीं होंगे बाधित

 ⁠

उन्होंने कहा कि रमन सिंह केंद्र में मंत्री, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक और मुख्यमंत्री रहे हैं। इन्हें सदन का लंबा अनुभव है। इनका सहयोग और मार्गदर्शन मुझे सदैव मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा । नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सदन में हम पक्ष में रहे या प्रतिपक्ष में रहे यह महत्वपूर्ण नहीं है पर सदन में परस्पर समन्वय और सद्भाव का भाव बना रहे यह जरूरी है । उन्होंने कहा कि आज आप जहां बैठे हैं वह मेरा अतीत है वर्तमान का अतीत के प्रति सदा आदर और सम्मान रहना चाहिए वह रहेगा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं । उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि संसद में हम दोनों की बहुत जमती थी और ये बात बहुत लोगों को खटकती थी। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि जो हममें तुममें करार था वह तुमको याद है न…। बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, उमेश पटेल, कवासी लखमा, धर्मजीत सिंह ने भी रमन सिंह को बधाई दी ।

राजेश मूणत, अनुज शर्मा , प्रबोध मिंज ,सुशांत शुक्ला ,राम पुकार यादव ने भी रमन सिंह को बधाई दी । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि मैं 50 नए सदस्यों, 15 दूसरी बार , 10 तीसरी बार जीत आए और 19 महिलाएं जो जीत कर आई है उन्हे बधाई देता हूं । उन्होंने मुख्यमंत्री दोनों उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को भी बधाई दी । उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका मैं पूरी ईमानदारी से पालन करूंगा पर मेरी मातृ संस्था भारतीय जनता पार्टी है । संसदीय परंपराओं को मजबूत बनाने के लिए पक्ष और विपक्ष के प्रति समान भाव रखूंगा ।उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद के सभी विधानसभा अध्यक्षों को याद किया ।

read more: CM Dr. Mohan Yadav Jansamvad : सीएम डॉ. मोहन यादव ने पाठई के ग्रामीणों से किया जनसंवाद, कहा – विकास के कोई काम नहीं होंगे बाधित 

read more: Today News Live Update 19 December: खड़गे होंगे इंडिया गठबंधन के PM फेस! 28 दल के नेताओं के बीच सीएम ममता बनर्जी ने दिया प्रस्ताव… 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com