Lok Sabha Chunav 2024 : अब तो गुरु की बहू ने भी छोड़ा भूपेश का साथ, थाम लिया भाजपा का दामन, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
अब तो गुरु की बहू ने भी छोड़ा भूपेश का साथ, थाम लिया भाजपा का दामन, Bhupesh Baghel's political guru's daughter-in-law also joins BJP
रायपुरः Lok Sabha Chunav 2024 दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब स्टार प्रचारकों ने कमान अपने हाथों में ले ली है। अलग-अलग लोकसभा सीटों में स्टार प्रचारक लगातार जनसभा कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने भिलाई में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
Lok Sabha Chunav 2024 भिलाई में आयोजित जेपी नड्डा की सभा में पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर की बहू शैलजा चंद्राकर ने बीजेपी की सदस्यता ली। साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकार प्रकाश अवस्थी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। दोनों को जेपी नड्डा ने पार्टी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई। बीजेपी में प्रवेश करने के बाद शैलजा चंद्राकर ने कहा कि ‘बीजेपी मेरा मायका है और अब मैं मायके आ चुकी हूं’। बता दें कि पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर को छत्तीसगढ़ की राजनीति का चाणक्य माना जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वासुदेव चंद्राकर को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं।
दूसरे चरण में इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोट डाले जाएंगे। राजनंदगांव से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। भूपेश बघेल का मुकाबला 2019 के सांसद संतोष पांडे से है। नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी से पूर्व विधायक भोजराज नाग और कांग्रेस से वीरेश ठाकुर चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया है। बीजेपी ने रूप कुमारी चौधरी को महासमुंद का प्रत्याशी घोषित किया है।

Facebook



